उत्तराखंड
वायुसेना के हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार, इस काम में करेगी यात्रियों की मदद
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में महिंद्रा का थार एसयूवी कार पहुंची है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह थार कार धाम में बीमार, विकलांग और बुजुर्ग लोगों को हेलीपैड, बेस कैंप आदि स्थानों से मंदिर परिसर तक ले जाने का कार्य करेगी। एक थार केदारनाथ पहुंच गयी है एक और थार कार आज केदारनाथ पहुंचाई जाएगी, इसके अलावा केदारनाथ धाम में शीघ्र ही तीन गोल्फ कार्ट भी पहुंचेंगी।
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में पहली बार वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से महिंद्रा का थार एसयूवी कार पहुंची है, इससे पहले आपदा के बाद यहां डंपर जेसीबी और पोकलैंड मशीने पहुंची थी। इन मशीनों का उपयोग आज भी यहां पुनर्निर्माण कार्यों में किया जा रहा है, इस बार धाम में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने नई पहल की है। बीमार, बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों की सहायता के लिये यहां महिंद्रा थार एसयूवी कार भेजी जा रही हैं। वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर से एक थार कार को आज गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम भेजा गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com