उत्तराखंड
उत्तराखंड में हादसा! मसूरी झील के पास खाई में गिरी फॉर्च्यूनर कार..सात घायल
मसूरी। मसूरी में आज दर्दनाक हादसा हो गया। मसूरी-देहरादून मार्ग मसूरी झील के पास एक फॉर्च्यूनर कार नियंत्रित होकर गहरी में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यह लोग सुबह के समय देहरादून से टैक्सी लेकर मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे कि बीच रास्ते में मसूरी झील के पास हनुमान मंदिर के समीप इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चालक और बाकी तीन लोगों की गंभीर हालत को देखकर उनको देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घायलों में दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज किया जा रहा है। दो साल के बच्चे को मामूली रूप से चोट आई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
