उत्तराखंड
देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, सहस्त्रधारा हेलीपैड पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत देशभर के तमाम शहरों को हेली सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया. देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा. यह हेली सेवा पवन हंस लिमिटेड की डबल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएगी. देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है.
देहरादून केजौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा. यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा. जबकि, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा. देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही अल्मोड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए यह हवाई सेवा न सिर्फ एक बेहतर आवाजाही के लिए माध्यम होगा. बल्कि, इमरजेंसी के दौरान एक जीवन रेखा के रूप में भी काम करेगी. क्योंकि, इस हेली सेवा के शुरू होने के बाद मरीज को बेहतर चिकित्सा संस्थानों में भी पहुंचाया जा सकेगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
