उत्तराखंड
उत्तराखंड में गुस्सैल हाथी का आतंक! खेत की रखवाली कर रहे किसान को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट
हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में मंगोलपुरा गांव से सटे खेतों में एक जंगली हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम दयाराम है जो मंगोलपुरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दयाराम बीती रात खेत में पहरा देने गया था। रात को दयाराम खेत में बने मचान पर बैठा ही था कि अचानक एक जंगली हाथी वहां आ धमका और उसे सूंड में उठाकर ले गया। करीब 70 मीटर की दूरी पर ले जाकर उसने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। आसपास पहरा दे रहे अन्य ग्रामीणों ने जब चीख पुकार सुनी तो वो भी खेत की और दौड़ पड़े लेकिन तब तक दयाराम दम तोड़ चुका था।
वहीं ग्रामीणों को देख हाथी फिर से वापस जंगल की ओर लौट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बता दे कि मंगोलपुरा गांव जंगल से सटा हुआ है और अक्सर हाथी और गुलदार जैसे जंगली जानवर आबादी में आते रहते हैं। बीती रात भी ग्रामीण की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com