Connect with us

UKSSSC Paper Leak मामले में हाकम सिंह का पुराना जानकार है मनराल, करोड़ों की संपति का है मालिक

उत्तराखंड

UKSSSC Paper Leak मामले में हाकम सिंह का पुराना जानकार है मनराल, करोड़ों की संपति का है मालिक

uksssc भर्ती पेपरलीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। आज एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अभी तक गढ़वाल के उत्तरकाशी क्षेत्र से पकड़े गए हाकमसिंह की सम्प्पतियों के चर्चे थे लेकिन आज पकड़े गया रामनगर का चंदन मनराल इससे भी आगे निकला। चंदन मनराल पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में था।

यह भी पढ़ें -  पीएम स्वनिधि में उत्तराखंड ने किया शत - प्रतिशत लक्ष्य हासिल, योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को कारोबार शुरू करने के लिए दी जाती है बिना गारंटी के ऋण सुविधा

आपको बता दें कि चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्ष है। चंदन सिंह मनराल (63 वर्ष) लखनपुर रामनगर का निवासी है। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी चंदन सिंह मनराल ने पूछताछ में बताया कि इस धंधे से अर्जित कर उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई हैं। इन संपत्ति में करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में, 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में, मनराल स्टोन क्रशर पीरुमदार में, जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड शामिल हैं। मनराल ट्रैवल्स एजेंसी में करीब 13 बस शामिल हैं। जिनमें से 10 बस स्कूलों एवं 3 बसें पहाड़ में चलती है। बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ, रामनगर में 3 मंजिला मकान, ऑफिस और आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लॉट, आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते शामिल है। चंदन की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैठे नकल माफिया की धरपकड़ तेज की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा चुनाव के मुकाबले 8.8 फीसदी कम मतदान, महिलाओं ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305