Connect with us

ऋषिकेश में अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को रौंदा, किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा

उत्तराखंड

ऋषिकेश में अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को रौंदा, किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा

ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग तिराहे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल पति-पत्नी समेत पांच लोगों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सोमवार को दोपहर करीब पौने 12 बजे भद्रकाली की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। लोक निर्माण विभाग तिराहे के पास ट्रक पुलिस की ओर से डिवाइडर के रूप में लगाए गए बैरियर को तोड़ता हुआ सड़क किनारे खड़ी ठेलियों और ऑटो विक्रमों से जाकर टकराया। जिसमें सड़क पर खड़ी दो ठेलियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क के किनारे खड़े करीब सात-आठ विक्रम क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक की टक्कर के साथ ही घटनास्थल पर धूल का गुबार उठा और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात यातायात पुलिस के जवान ने थाना मुनि की रेती में इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नियमों के खिलाफ जमीन खरीदने पर दर्ज होगा मुकदमा, 24 घंटे के भीतर इन जिलों को प्रस्तुत करनी होगी रिपोर्ट

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों का बचाव किया। दुर्घटना में एक दंपती सहित पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने निजी वाहनों की सहायता से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि हादसे में घायलों की पहचान जयप्रकाश (62) पुत्र राम इकबाल निवासी लोकहरिया, बड़हरिया, बेतिया, बिहार, रवि (30) पुत्र धर्मपाल निवासी शीशमझाड़ी, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल, राजपाल (35) पुत्र प्रकाश पाल निवासी शीशमझाड़ी, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल, शिवानी (19) पत्नी जोत सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल, जोत सिंह भंडारी (28) पुत्र मातवर सिंह भंडारी निवासी बड़ल, शिवपुरी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन ट्रक घटनास्थल पर ही खड़ा है। जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305