Connect with us

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान आज, 30 घंटे नही दौड़ेगे भारी वाहन, जारी हुआ ट्रैफिक प्लान

उत्तराखंड

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का स्नान आज, 30 घंटे नही दौड़ेगे भारी वाहन, जारी हुआ ट्रैफिक प्लान

Somvati Amavasya: बाहरी राज्यों से हरिद्वार आने वालों के लिए जारी हुआ ट्रैफिक प्लान, आने से पहले जरूर पढ़ेंहरिद्वार में रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात रूट प्लान लागू कर दिया गया है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शनिवार तक लागू यातायात प्लान के बाद अब हरिद्वार पुलिस ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का रूट प्लान जारी कर दिया है।

वाहनों के आने-जाने वाले रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिए हैं, जबकि आज रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात रूट प्लान लागू कर दिया गया है। रविवार की रात से सोमवार तक प्लान लागू  हो गया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने राज्यभर में 160 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं को दी मंजूरी

यहां पार्क किए जाएंगे वाहन

  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक की तरफ से वाहन आने के बाद यातायात का दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर- कोर कॉलेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा बूढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से आने वाले वाहनों के लिए बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर- नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मंडावर भगवानपुर- सालियर-बिजौली चौक- एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को यातायात दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।
  • यातायात दबाव बढ़ने पर पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर-बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए नगला इमरती फोर कालेज बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें -  माणा में “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव” का भव्य समापन, सीएम धामी ने की स्थानीय संस्कृति की सराहना

नजीबाबाद से आने वाले वाहन ऐसे आएंगे

  • नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिडियापुर श्यामपुर-चंडी चौकी से दीनदयाल पतद्वीप-चमकादड़ टापू में भेजे जाएंगे। बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 42 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क किया जाएगा।
  • सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़ प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान में पार्क किए जाएंगे।
  • दिल्ली की तरफ 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा।
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने ‘सांसद खेल महोत्सव’ का किया शुभारंभ, बोले– खेलों से बनेगा ‘फिट इंडिया-स्ट्रॉन्ग इंडिया’

रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था

  • सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी। यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। (वापसी इसी मार्ग से होगी)
  • देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपाली फार्म-रायवाला हरिद्वार सिंहद्वार-जगजीतपुर फेरुपुर सुल्तानपुर-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद से। जबकि शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी। (वापसी इसी मार्ग से होगी)
Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305