उत्तराखंड
देहरादून में सनसनीखेज वारदात, घर के अंदर मिली मां और दो बच्चों की लाश..जांच में जुटी पुलिस
सहसपुर के जस्सोवाला में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खाया जहर तीनों की हुई मौत। बताते चलें सोमवार देररात को सहसपुर के जस्सोवाला में एक सनसनीखेज वारदात घटित हो गयी जहाँ एक मां ने अपने दो बेटो के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली घर लौटे मृतक महिला के पति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस प्रथम दृष्टया मौत की वजह जहर खाना मान रही है। मृतक महिला का पती इंद्रपाल सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात को जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला।
आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया जहां का नजारा देखकर वह हैरान रह गया उसके पत्नी और दोनों लड़के सात साल व बारह साल मरे हुए थे। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है जाँच पड़ताल जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com