Connect with us

चीन में विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA में उत्तराखंड के अंगद ने किया कमाल, ताबड़तोड़ पंचों से विरोधी को किया नॉक आउट

उत्तराखंड

चीन में विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA में उत्तराखंड के अंगद ने किया कमाल, ताबड़तोड़ पंचों से विरोधी को किया नॉक आउट

उत्तराखंड के अंगद बिष्ट की फुर्ती, मुक्कों और गजब के कुश्ती कौशल का दुनिया लोहा मान रही है। मिक्स् मार्शल आर्ट्स में अंगद बिष्ट रोज नए कीर्तिमान रच रहे हैं। बीते रविवार को एक बार एंगद की धमक दुनिया ने देखी जब उन्होंने चीन में आयोजित रोड टु यूएफसी (Road To UFC) के मुकाबले में फिलीपींस के जॉन अल्मांजा को हराकर Road To UFC के सेमीफाइन में प्रवेश किया। Road To UFC मिक्स मार्शल आर्ट की ऐसी चैंपियनशिप है जिसमें एशिया के टॉप एथलीट भाग लेते हैं। और अपने प्रतिद्वंदियों को मात देकर फाइनल में जाते हैं। फाइनल जीतने वाला रेसलर दुनिया की सबसे खतरनाक मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) के लिए क्वालिफाई करते हैं।

रविवार को फ्लाइवेट कैटेगरी में जैसी ही क्वाटरफाइनल मुकाबला शुरू हुआ अंगद बिष्ट ने विरोधी पर ताबड़तोड़ पंच बरसाना शुरू कर दिए। अंगद की फुर्ती और रौब के आगे विरोधी टिक नहीं सका औऱ बुरी तरह पिट गया। इसे देखते हुए रेफरी ने टेक्निकल नॉक आउट (TKO) पद्धति से फैसला अंगद के पक्ष में दिया। आपको बता दें कि जब रेफरी को लगता है कि एक पहलवान के आगे दूसरा पहलवान कहीं नहीं टिक पा रहा और उसकी जान को भी खतरा हो सकता है, ऐसी स्थिति में TKO से फैसला दिया जाता है। सेमीफाइनल मुकाबले में अंगद का मुकाबला कोरिया के रेसलर चाइ डोंग हून से होगा। रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले अंगद बिष्ट प्रोफेशनल मिक्स मार्शल आर्ट के एथलीट हैं। जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी मेहनत और लगन से उसने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अंगद बिष्ट मिक्स मार्शल आर्ट की फ्लाईवेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अंगद डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था अंगद के पिता मोहन सिंह बिष्ट मिठाई की दुकान चलाते हैं। अंगद का सपना डॉक्टर बनने का था।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305