Connect with us

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, जनहित में हुए ये तमाम फैसले , पढ़िए एक क्लिक में…

उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, जनहित में हुए ये तमाम फैसले , पढ़िए एक क्लिक में…

Dhami cabinet meeting: उत्‍तराखंड की पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे से सचिवालय में हुई। बैठक में 20 प्रस्‍तावों पर चर्चा हुई और कई फैसलों पर उत्‍तराखंड कैबिनेट की मुहर भी लगी है।

  • सचिवालय प्रशासन के मामले मे सचिवालय सुरक्षा सेवा नियमवली क़ो लेकर संसोधन किया गया हैं।
  • गृह विभाग के बंदियों के 15 दिनों का पैरोल अब जिला अधिकारी दें सकेंगे, बीमारी, घर निर्माण के लिए भी पैरोल 12 माह के लिए होगा।
  • उद्योग विकास 5 सड़को क़ो मेंटेन कर रहा था अब लो नि वी क़ो हस्ताँतरित किया गया हैं उधमसिंहनगर की हैं सड़के।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजिनियरिंग रुड़की का नाम अब कोर यूनिवर्सिटी होगा।
  • 20 आईटीआई क़ो मॉडल आईटीआई बनाया जाएगा।
  • परिवहन विभाग शहरी इलाकों मे सिटी बसों के मोटर यान कर मे शत प्रतिशत छूट, पहाड़ी इलाकों मे 75 प्रतिशत छूट।
  • निशक्त जानो क़ो स्टाम्प शुल्क मे 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान। जमीन खरीदने के लिए लेकिन केवल 2 बार ही ये इसका लाभ लें सकेंगे।
  • रेलवे विभाग की जमीनों क़ो लेकर भी संशोधन किया गया हैं अब उनकी जमीनों मे राज्य के नियम आड़े नहीं आएंगे।
  • ऊर्जा विभाग की नई नवीन जल विधुत नीति हुई प्रख्यापित।
  • पर्यटन विभाग मास्टर प्लान अब INI संस्था करेगी तैयार,जागेश्वर और महासू देवता का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
  • विधानसभा का सत्रअवसन की अनुमति दे दी गई है।
  • कैबिनेट मे लॉजिस्टिक पालिसी लाई गई वेयरहॉउस के निर्माण क़ो लेकर समेत तमाम बुनियादी सुविधाओं क़ो लेकर नीति आई।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305