उत्तराखंड
उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक, नेताओं के बीच मत भेद हुआ खत्म, विपक्ष के खिलाफ बनाई ये रणनीति
उत्तराखंड कांग्रेस में भले ही एकजुटता दिखाने के लिए बैठकें हो रही हूं लेकिन गुटबाजी तो यहां सर चढ़कर बोलती है हालात ये है कि प्रीतम सिंह का हाल में लगा पोस्टर हटा दिया गया क्यूंकि प्रभारी का पोस्टर लगना था अब ये जानबूझ कर किया गया या फिर अनजाने में लेकिन पोस्टर हटने ने हल्ला तो मच ही गया है आपको बता दें छत्तीसगढ़ का सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद प्रीतम सिंह के कार्यकर्ताओं ने उनका पोस्टर कांग्रेस भवन में लगाया, जिसको आज हटा दिया गया वहीं अन्य प्रीतम सिंह का चेहरा तक नहीं है।
आज कांग्रेस भवन में सालों बाद नजारा दिखाई दिया जब प्रीतम सिंह और देवेंद्र यादव उत्तराखंड में किसी भी बैठक एक साथ बैठे हो या फिर तस्वीर में ये दिखे हो जब 2022 का चुनाव हार के बाद प्रीतम सिंह और प्रभारी के बीच के बीच मनमुटाव इतना बढ़ा की देहरादून में प्रभारी की किसी भी बैठक में प्रीतम दिखाई ही नहीं दिए, हालांकि आज काफ़ी समय बाद दोनों एक तस्वीर मे साथ दिखे है।
वही काफ़ी दिनों बाद हरीश रावत और हरक सिंह की एक फ्रेम की तस्वीर नहीं दिखाई दी थी हरिद्वार लोकसभा मे दावेदारी क़ो लेकर दोनों मे खासे मतभेद दिखे थे वही हरक सिंह रावत तो कांग्रेस प्रदेश कार्यालय मे ही काफी समय बाद दिखाई दिए है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बड़ी बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक से पहले पार्टी में गुटबाजी का दौर जब देखने को मिला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के कई बैनरों को ढक दिया गया। प्रदेश मुख्यालय में लगाए गए तमाम बैनर और पोस्टर में प्रीतम सिंह की कोई तस्वीर नहीं लगाई गई। इस पर प्रीतम सिंह ने कहा कि उनका वजूद उनके काम से है और जहां-जहां भी उनके बैनर और पोस्टर लगे हुए हो वहां उसको हटा दिया जाए तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com