Connect with us

देहरादून में कल ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें, वरना बुरे जाम में फंसेंगे आप

उत्तराखंड

देहरादून में कल ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें, वरना बुरे जाम में फंसेंगे आप

झंडा जी मेले को लेकर देहरादून में तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए यातायात पुलिस ने 30 मार्च के लिए रूट और डायवर्ट प्लान तैयार किया है. 30 मार्च को झंडा बाजार में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बिन्दाल से तिलक रोड और तालाब की ओर सभी प्रकार के चौपहिया वाहन पूरी तरह से वर्जित रहेंगे.

झंडा जी मेले को लेकर रूट प्लान:

  • सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जायेगा.
  • पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजा जायेगा.
  • कांवली रोड गुरुराम स्कूल रोड से किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नहीं आयेगा.
  • झंडा आरोहण के समय बैंड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नहीं आयेंगे. मार्ग जीरो जोन रहेगा.
  • 30 मार्च को झंडा जी आरोहण के मद्देनजर चौपहिया वाहनों का झंडा बाजार की ओर प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.
  • सहारनपुर चौक से गऊघाट तिराहा होते हुए दर्शनी गेट होकर मोची वाली गली से तालाब के चारों ओर से भण्डारी चौक ( गुरुद्वारे की ओर आने वाले सभी मार्गों ) पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • यातायात के भारी दबाव होने के कारण निरजनपुर मंडी से सहारनपुर चौक की ओर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा. लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें -  पौड़ी बाल सुधार गृह में सुसाइड, 17 वर्षीय किशोर ने टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर दी जान

एसएसपी अजय सिंह ने बताया झंडा जी आरोहण की सभी श्रद्वालुओ को हार्दिक शुभकामनायें. झंडा जी मेले में आने वाले सभी श्रद्वालुओं का देहरादून पुलिस हार्दिक अभिनंदन करती है. सभी से अनुरोध है कि मेले में आने के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिये चौपहिया वाहनों का प्रयोग न करें. झण्डा जी आरोहण और मेले के लिये पुलिस द्वारा जारी किये गये यातायात प्लान का पालन करते हुये देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305