Connect with us

Badi khabar:-आईएएस के बाद जल्द आईपीएस की लिस्ट की तैयारी , सीएम ने कर लिया होमवर्क , व्यापक होगा फेरबदल , सब कुछ बदल डालूंगा की तर्ज पर

उत्तराखंड

Badi khabar:-आईएएस के बाद जल्द आईपीएस की लिस्ट की तैयारी , सीएम ने कर लिया होमवर्क , व्यापक होगा फेरबदल , सब कुछ बदल डालूंगा की तर्ज पर

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सब कुछ बदल डालूंगा कहावत को चरितार्थ कर दिया है 15 दिन पहले 24 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया था फिर अब 34 आईएएस और कई pcs अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया लगभग 5 जिलों में जिलाधिकारी बदले जा चुके है ऐसे में अब माना जा रहा है आईएएस pcs के बाद अब आईपीएस की तैयारी है माना जा रहा है कई जिलों में कई सालों से कमान संभाले पुलिस अधिकारियों के जिलों में व्यापक फेरबदल किया जाएगा इसकी लिस्ट भी लगभग फाइनल हो चुकी है जल्द जारी कर दी जाएगी वही वर्तमान लिस्ट में भी सीएम ने काफी कुछ पसंद नापसंद का खयाल रखा है आइए देखते है किसे क्या मिला ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कड़ाके की ठंड से हुआ नए साल का आगाज, फिर बदलेगा मौसम

शासन में हुए अधिकारियों के बड़े फेरबदल राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया दिलीप जावलकर को स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया एसए मुरुगेशन से सचिव लघु सिंचाई लिया गया पंकज पांडे को सचिव गन्ना की जिम्मेदारी हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई की जिम्मेदारी भूपाल सिंह मनराल से सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी वापस ली गई

चंद्रेश कुमार यादव से सचिव गन्ना की जिम्मेदारी वापस ली गई दीपक रावत को फिर कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी भी दी गई विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार आर राजेश कुमार को स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई विनय शंकर पांडे को जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया विनोद कुमार सुमन को सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया श्री रविशंकर को अपर सचिव  चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा बनाया गया

यह भी पढ़ें -  शीतकालीन चारधाम यात्रा में दिख रहा भक्तों का उत्साह, इतने हजार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

आनंद स्वरूप को अपर सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी दी गई आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान व तकनीकी की जिम्मेदारी दी गई नितिन भदौरिया को अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गई आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया स्वाति भदौरिया को अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया वंदना सिंह को जिला अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया

हिमांशी खुराना को जिलाधिकारी चमोली बनाया गया आशीष भट्ट गई को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया सबीन बंसल को परियोजना प्रबंधक यू ई ए पी की जिम्मेदारी दी गई रामविलास यादव से समाज कल्याण विभाग हटाया गया झरना कमठान को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड 10वीं, 12वीं प्री-बोर्ड एग्जाम इस दिन से होंगे शुरू

प्रताप सिंह साहब को अपर सचिव राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी दी गई अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव वित्त बनाया गया अभिषेक रुहेला को आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया योगेंद्र यादव को अपर सचिव सैनिक कल्याण बनाया गया देव कृष्ण तिवारी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बनाया गया प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी सुरेश जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी ली गई वापस अतर सिंह को अपर सचिव लोक निर्माण बनाया गया वेदी राम को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया संजय सिंह टोलिया को निदेशक जनजाति निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305