Connect with us

ईमानदारों का दूंगा भरपूर साथ , जनता की भावनाओ को आहत करने वालों को मिलेगी सजा: मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड

ईमानदारों का दूंगा भरपूर साथ , जनता की भावनाओ को आहत करने वालों को मिलेगी सजा: मुख्यमंत्री धामी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावों के दौरान कहा था की धामी ना केवल मजबूत बल्लेबाज है साथ हीं ख़तरनाक बॉलर भी है अब ये साबित हो भी गया है चुनावों में सबके छक्के छुड़ाने के बाद अब एक समझदार कप्तान की तरह धामी सोच समझकर प्रदेश के हित में अपने विजन को कैसे पूरा किया जाए उसी प्रकार से काम में भी जुटे है. पीएम मोदी के निर्देश और 2025 तक उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश के चलते सीएम अपने हर कदम को फूक फूक कर चल रहे है.

इसी कड़ी में सीएम धामी ने मंगलवार को जो नौकरशाही में बहुप्रतिक्षित बदलाव किए उससे उनकी एक परिपक्व कप्तान की भूमिका का पता चलता है बेहद सोच समझकर सीएम ने जो अपनी टीम चुनी है साथ हीं जो काम कर सकता है जो ईमानदार है सीएम ने उसे अपनी टीम में जगह दी है साथ हीं गड़बड़ करने वाले अधिकारियो पर नकेल कसकर जनता में जबरदस्त मैसेज भी दिया है.

यह भी पढ़ें -  विजय दिवस- 1971 युद्ध के 54 वर्ष पूरे, देहरादून में शहीदों को श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने किया नमन

सीएम धामी ने अपनी टीम में जहाँ ईमानदार और काम के प्रति लगनशील महिला अधिकारी राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी है साथ हीं प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संवेदनशील महिला के कंधो पर डालते हुए उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी भी दी है जिससे एक बड़ा मैसेज गया है साथ हीं रिजल्ट देने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले आर मीनाक्षी सुंदरम को भी सीएम ने सीएम सचिवालय में लाकर दूरदर्शिता का परिचय दिया है।

यह भी पढ़ें -  चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के तहत 179625.95 लाख के 11 मोटर मार्ग स्वीकृत

वही उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता की भावना को आहात करने वाले अधिकारी को सीएम ने खुद सबक सिखाया है जी हाँ आईएएस पंकज पांडेय और डॉक्टर निधि के प्रकरण के बाद सीएम ने जहाँ पहले डॉक्टर निधि के तबादले पर रोक लगाई फिर बड़ा फैसला लेते हुए पंकज पांडेय को सचिव स्वास्थ्य के पद से रुखसत कर बड़ा मैसेज दें दिया की धामीराज में जनता की भावनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी साथ हीं नौकरशाहो को भी सख्त संदेश दें दिया की ये सीएम नौकरशाहो से काम कराना जानता है अच्छा करने पर शाबाशी देना और गलत करने पर कार्यवाही करने का दम भी रखता है।

यह भी पढ़ें -  हाईवे और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती गंदगी को लेकर जिला प्रशासन सख्त, कई अधिकारियों को नोटिस जारी

वही ऐसा पहली बार हुआ है कि ज्यादातर सभी काम करने वाले अधिकारियो को सीएम ने काम करने वाले विभागों की जिम्मेदारी दी है शैलेश बगोली, आर के सुधांशु , अरविंद हयाँकि, रंजीत सिन्हा जैसे अधिकारी है जो अच्छा काम कर सकते है उन्हें सीएम ने महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी सौपी है वही राधिका झा, रविनाथ रमन जैसे अधिकारियो को भी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उनपर विश्वास जताया है कुल मिलाकर सीएम धामी ने थोड़ा इंतज़ार करके अपनी टीम बनाई माना जा रहा आने वाले दिनों में IPS और जिलों में भी सीएम बेहद सोच समझकर अधिकारियो में व्यापक फेरबदल कर सकते है।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305