Connect with us

उत्तराखंड में पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, चारधाम समेत इन हिट स्टेशन पर हुई बर्फबारी

उत्तराखंड

उत्तराखंड में पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, चारधाम समेत इन हिट स्टेशन पर हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते करीब एक महीने से चल रहा सूखा खत्म हो गया। बुधवार 31 जनवरी तड़के चारधाम समेत उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों पर जोरदार बर्फबारी हुई, इसके साथ ही चकराता, धनोल्टी, पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी हुई। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां व्यवसाई,पर्यटक बर्फबारी के बाद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं, इससे काश्तकार भी बारिश से खुश दिखाई दे रहे हैं। चमोली जिले में दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के चलते बारिश और बर्फबारी से शीत लहर बढ़ने लगी है। थराली ,कुराड़ ,पार्था, लोहाजंग, रूपकुंड सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जिसके बाद ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी होने विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटन व्यवसाई काफी खुश हैं। जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की ऊंची पहाड़ियों स्लीपिंग ब्यूटी, चिनाप वैली, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी,एरा टॉप, पांगरचूली कुंवारी पास क्षेत्र गोरसों बुग्याल में भी हिमपात जारी है। बदरीनाथ , औली सहित चमोली के तमाम पर्यटन स्थल बर्फ की आगोश में हैं।

यह भी पढ़ें -  दिव्यांग छात्रों को धामी सरकार की सौगात, सिविल सेवा परीक्षा की फ्री में मिलेगी कोचिंग

उत्तराखंड में आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया है। नवंबर की शुरुआत में हुई हल्की वर्षा के बाद पूरे शीतकाल में सूखे की स्थिति बनी रही। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मंगलवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया। देर रात चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू हुआ। जबकि, बुधवार दिनभर बर्फबारी के कई दौर हुए। वहीं, कई क्षेत्रों में वर्षा भी दर्ज की गई। देहरादून और मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई। उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री सहित ऊंचाई वाले क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हुई, जबकि जिला मुख्यालय और सभी तहसील क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।मौसम के करवट बदलने से दून में बादलों का डेरा है और देर रात हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। हालांकि, शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई, लेकिन मालसी, राजपुर समेत मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा दर्ज की गई। निकटवर्ती धनोल्टी में भी देर रात तक बर्फबारी की संभावना बनी रही। वहीं, सुरकंडा की पहाड़ी और चकराता के लोखंडी में हिमपात हुआ। इससे सूखी ठंड से फिलहाल राहत मिली है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305