उत्तराखंड
यहां रपटे में पानी के बहाब में फंसी कार, 2 का सफल रेस्क्यू तीसरे की तलाश जारी
विकासनगर: सिहंनीवाला रपटे में पानी के बहाब में फंसी कार में सवार तीन व्यक्तियो में से २ को रेस्क्यू कर सकुशल निकाला गया तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी
बताते चलें शनिवार देररात दो बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सहसपुर पर सूचना प्राप्त हुई की शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में एक कार फंसी हुई है इसमें कुछ आदमी भी सवार है इस सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेस्क्यू किया गया व दो व्यक्ति जिनके नाम मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी व अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी देहरादून को पानी से निकालकर किनारे लाया गया।
पानी में गिरने के कारण आई हल्की-फुल्की चोटो के प्राथमिक उपचार हेतु दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक केंद्र सहसपुर लाया गया जिनसे पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम अपने एक रिश्तेदार से मिलने पोंटा साहिब निकले थे व पोंटा साहिब से निकलकर अपने घर वापस जा रहे थे तभी सिंघनीवाला पहुंचकर हम एक ट्रक के पीछे पीछे जा रहे थे जिस कारण हम पानी का बहाव रपटे पर नहीं देख पाए ।
ट्रक पानी के बहाव से निकल गया वह हम लोग पानी में फंस गए हम दोनों तो जैसे तैसे पानी में ही अटके रहे परंतु हमारे साथ तीसरा व्यक्ति राजकुमार निवासी बंजारावाला देहरादून पानी में बह गया उक्त व्यक्तियों को बाद उपचार परिजनों से संपर्क करवाया गया थाना पुलिस द्वारा सिंघनीवाला पर मौजूद आने जाने वाले सभी व्यक्तियों को पानी के बहाव के बारे में बताते हुए आगे ना जाने की हिदायत दी गई मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी रेस्क्यू हेतु पहुंची जिनके द्वारा नदी की मुख्यधारा तक रेस्क्यू किया गया परंतु तीसरे व्यक्ति राजकुमार का कोई पता नहीं लग पाया है तलाश जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com