उत्तराखंड
Haridwar Police: रुड़की एटीएम लूट मामले में बड़ी सफलता, हरियाणा नूंह से दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार के रुड़की में गैस कटर से एटीएम काट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो आरोपियों को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार की नकदी भी बरामद की है. साथ ही वारदात के पैसों से खरीदे गए सवा के दो आईफोन भी जब्त किये हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों की पुलिस दबिश दे रही थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 किलोमीटर से भी अधिक लम्बे मार्ग के 800 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसके साथ ही पुलिस ने 14 दिन तक आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा में डेरा डाले रखा.
बता दें बीती 15 दिसंबर की देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा में स्कॉर्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर निकाल लिया था. इसके बाद बदमाशों ने एटीएम में रखी पूरी रकम चोरी कर फरार हो गए थे. सुबह जब क्षेत्र के लोग घूमने के लिए घर से बाहर निकले तो घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. बदमाशों की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया.
आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पहले रास्तों की जानकारी जुटाई. वारदात के दौरान शातिरों ने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया. फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित टीमों ने आपस में समन्वय स्थापित करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की. साथ ही मेनुअल पुलिसिंग के आधार पर जानकारी जुटाई. जिसमें वारदात को एक सफेद रंग की स्कॉपियो कार में करीब 5 लोगों ने अंजाम दिया. गठित टीमों ने स्कॉर्पियो सवार बदमाशों के आने-जाने वाले करीब 300 किलोमीटर से अधिक लम्बे रास्ते पर लगे 800 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जिसके बाद सामने आया कि घटना में आरोपियों ने चोरी की स्कॉपियो का इस्तेमाल किया. साथ ही पुलिस से बचने के लिए स्कॉर्पियों पर मूल स्वरूप में अलग-अलग निशान बनवाए गये.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com