उत्तराखंड
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न किए जाने पर हरीश रावत ने किया सांकेतिक उपवास
गैरसैण: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण पहुंचे, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न किए जाने के विरोध में भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उत्तराखंड के राजनीतिक दल विगत 22 वर्षों से गैरसैण को मुद्दा बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंचे और जहां पर ग्रीष्मकालीन सत्र आयोजित किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया इससे पूर्व भी कई बार पक्ष और विपक्ष के लोगों ने गैरसैण राजधानी और विधानसभा सत्र को लेकर एक दूसरे पर कई सवाल खड़े किए हैं वर्तमान समय में देहरादून में बजट सत्र आयोजित किया गया है जिसके विरोध में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बड़े सपने के साथ भराड़ीसैंण में इतनी बड़ी संपत्ति खड़ी की थी लेकिन भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की मंशा के साथ-साथ उत्तराखंड के शहीदों और जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की और ग्रीष्म काल के दौरान सत्र देहरादून में आयोजित किया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को चाहिए कि अगर ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की है।
तो यहां पर सत्र आयोजित किए जाने चाहिए ताकि पहाड़ के लोगों के जो भावनाएं हैं जो सपने हैं वह पूरे हो सकें। इस दौरान पूर्व विधान सभा अध्य्क्ष गोपिन्द सिंह कुंजवाल, जिला अध्य्क्ष बीरेंद्र रावत, हरिकृष्ण भट्ट, बीरेंद्र मिंगवाल, देवराज सिंह।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
