Connect with us

आईपीएल 2025- एलिमिनेटर मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

खेल

आईपीएल 2025- एलिमिनेटर मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

हारने वाली टीम टूर्नामेंट से होगी बाहर, जीतने वाली को मिलेगा क्वालीफायर-2 का टिकट

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। एक समय खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम अब पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से अपनी किस्मत बचाने के लिए भिड़ेगी। शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को फाइनल की राह में एक और मौका मिलेगा।

कप्तानी पर दांव

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, दोनों टीमों के कप्तानों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। शुभमन गिल, जिन्हें हाल ही में भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, इस मंच पर अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करना चाहेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या के पास एक बार फिर ट्रॉफी जीतकर आलोचकों को जवाब देने का मौका है।

यह भी पढ़ें -  आईपीएल 2025- क्वालिफायर-1 मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

गुजरात की चिंताएं

टाइटंस को अपने हालिया फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंता है। प्लेऑफ से ठीक पहले खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने 465 रन लुटाए, जिससे उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े हुए हैं। मोहम्मद सिराज को नई गेंद से शुरुआती सफलता दिलानी होगी, जबकि अरशद खान और प्रसिद्ध कृष्णा पर अतिरिक्त दबाव है।

राशिद खान की कमजोर फॉर्म ने टीम की गेंदबाजी को और भी कमजोर किया है। बल्लेबाजी में गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन बटलर अब टीम से बाहर हैं। उनकी जगह कुसाल मेंडिस को लाया गया है, जिनसे बड़ी उम्मीदें हैं। शाहरुख खान और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे मध्यक्रम बल्लेबाजों को अब जिम्मेदारी उठानी होगी।

यह भी पढ़ें -  आईपीएल 2025- क्वालिफायर-1 मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

मुंबई की स्थिति

मुंबई इंडियंस को भी विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से झटका लगा है। रियान रिकल्टन और विल जैक्स राष्ट्रीय टीम से जुड़ चुके हैं। अब जॉनी बेयरस्टो और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। सूर्यकुमार इस सीजन में 640 रन बना चुके हैं और टीम की उम्मीदें उनसे जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें -  आईपीएल 2025- क्वालिफायर-1 मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

मध्यक्रम में तिलक वर्मा का फॉर्म चिंता का विषय है, वहीं पावरप्ले में धीमी रन गति भी परेशानी का कारण बन रही है। हालांकि बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण अब भी मजबूत है।

मैच टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी

  • मैच शुरू होगा: शाम 7:30 बजे

  • टॉस: शाम 7:00 बजे

  • लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार ऐप

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305