शिक्षा
दूसरे टर्म की परीक्षाएं शुरू होने से पहले बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस जारी, पढ़िए पूरी खबर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की जा रही हैं. पहले टर्म की परीक्षा खत्म चुकी है और रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है. वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा अब 26 अप्रैल से शुरू होगी. बोर्ड की तरफ से परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. परीक्षाएं शुरू होने से पहले बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है.
इसके मुताबिक अब एक क्लास में 18 छात्र ही बैठकर एग्जाम दे पाएंगे. इससे पहले एक क्लास में 24 छात्रों के बैठने की अनुमति थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अब 18 छात्रों को बैठाने का फैसला लिया गया है.
एग्जाम से पहले जारी गाइडलाइंस की मानें तो छात्रों को परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. परीक्षा सेंटर पर छात्रों को पानी की बोतल व सैनिटाइजर लेकर आना होगा. साथ ही ही उन्हें दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.
परीक्षा के लिए सेंटर पर प्रवेश 9 बजे से मिलना शुरू हो जाएगा. सुबह 9.45 तक छात्र कक्षा में पहुंच सकेंगे. वहीं, 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को नीले या काले स्याही या जेल पेन से परीक्षा देनी होगी.
हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से होम सेंटर पर एग्जाम कराने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में जिन छात्रों को अब एडमिट कार्ड में दिए गए पते पर ही जाकर परीक्षा देनी होगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com