उत्तराखंड
सीबीआई ने देहरादून में एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
देहरादून राजधानी की कैन्ट थाना पुलिस से दबिश में चंडीगढ़ गयी पुलिस टीम को सीबीआई की एन्टी करप्शन यूनिट ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो कैंट थाने से ssi हेमंत खंडूरी दो सिपाहियों के साथ चंडीगढ़ दबिश पर गए थे। जानकारी के मुताबिक आईपीसी की धारा 420 में दर्ज एक मुकदमे में वांटेड की तलाश में ये टीम गई थी।आरोप है कि आरोपी से लेनदेन की शिकायत पहले ही सीबीआई से हो चुकी थी।सीबीआई की एन्टी करप्शन यूनिट ने पहले ही जाल बिछा दिया था।आज दोपहर बाद एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर हेमन्त खंडूरी को सेक्टर 72 चंडीगढ़ में अरेस्ट कर लिया गया। अरेस्टिंग की सूचना सीबीआई ने दून पुलिस के बड़े अफसरो को फोन पर दे दी है।हालांकि अभी तक इस मामले में दोनो सिपाहियों की कोई भूमिका सामने नही आई है।इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई बयान नही सामने आया है। कैन्ट कोतवाल विधा भूषण नेगी के मुताबिक सीबीआई से कोई आधिकारिक जानकारी नही मिल सकी है।आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
