Connect with us

20 वर्षीय विद्यार्थी की छुरा घोंपकर की हत्या, चार लोगों को किया गिरफ्तार

देश

20 वर्षीय विद्यार्थी की छुरा घोंपकर की हत्या, चार लोगों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले में शनिवार को एक जन्मदिन पार्टी के दौरान एक 20 वर्षीय विद्यार्थी की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो पीड़ित के दोस्त बताए जाते हैं। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पीड़ित इसरार अली सरकारी डिग्री कॉलेज, मेंढर का छात्र था। पुलिस के अनुसार, उस पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसरार को उपजिला अस्पताल (एसडीएच) मेंढर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों दोस्तों ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि इसरार पर उसके किराए के घर (धराना गांव) के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी ने देशवासियों को बैसाखी के अवसर पर दी शुभकामनाएं 

एसडीएच मेंढर के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. अशफाक चौधरी ने बताया कि इसरार को शाम करीब 4 बजे अस्पताल लाया गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि मृतक के निचले सीने के बाईं ओर छुरा घोंपने के निशान थे।ब्लॉक मेडिकल अधिकारी, मेंढर, डॉ. अशफाक अहमद का कहना है कि, हमने उसे बचाने के काफी प्रयास किए, परंतु उसकी छाती में तेजधार हथियार से हुए हमले के कारण दिल के पास गहरा घाव होने और अधिक रक्तस्राव होने से उसे नहीं बचा पाए।

यह भी पढ़ें -  दो दिन चली आंधी व बारिश के बाद अब फिर सताएगी गर्मी

एसएचओ मेंढर एजाज वानी के अनुसार, छात्र की हत्या के मामले में मेंढर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की एक कार को भी जब्त किया गया है, जिससे वे अपने किराए के घर पर आए थे।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री मोदी 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में हुए शामिल

मृतक इसरार तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी एक छोटी बहन और एक भाई है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच के बाद कारणों का खुलासा करेगी। पुलिस के अनुसार, मृतक और अन्य छात्रों के बीच पहले कभी झगड़े की कोई सूचना नहीं मिली थी।रविवार को मृतक छात्र इसरार अली को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। परिजनों ने हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305