Connect with us

केदारनाथ में साल की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

उत्तराखंड

केदारनाथ में साल की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

रुद्रप्रयाग/ चमोली- उत्तराखंड में नववर्ष की शुरुआत के साथ ही मौसम ने पहाड़ों में ठंड का असर बढ़ा दिया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को राहत देते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। शुक्रवार को केदारनाथ धाम में इस साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है। ताजी बर्फ की सफेद चादर से पहाड़ ढकने लगे हैं, वहीं तापमान में भी स्पष्ट गिरावट महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नववर्ष पर देहरादून–मसूरी के लिए व्यापक ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी

रुद्रप्रयाग जनपद के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली। गुप्तकाशी क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई। उधर चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम सक्रिय रहा। मलारी में गुरुवार रात हल्की बर्फबारी हुई, जबकि हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ के नर-नारायण पर्वत, नीलकंठ और बसुधारा क्षेत्र समेत कई ऊंची चोटियों पर बर्फ जमने की सूचना है। हालांकि यह बर्फबारी ज्यादा देर तक नहीं चली, लेकिन इसका असर निचले इलाकों तक साफ नजर आया।

यह भी पढ़ें -  नए साल से पहले उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के आसार

बर्फबारी के बाद शुक्रवार को जब मौसम साफ हुआ तो पहाड़ों पर जमी बर्फ धूप में चमकती दिखाई दी। वहीं मैदानी और घाटी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आगामी दिनों की बात करें तो तीन और चार जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जबकि पांच जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। इसके बाद छह और सात जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं बीते दिन मैदानी इलाकों में घने कोहरे के चलते दिनभर ठंड का असर बना रहा और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305