Connect with us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

गिल और हार्दिक की वापसी पर रहेगी नज़र

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब पांच मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला आज यानि मंगलवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसी के साथ टीम अगले वर्ष घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 विश्व कप की औपचारिक तैयारियों की शुरुआत कर रही है।

टी20 विश्व कप से पहले रणनीतियों का परीक्षण करेगा भारत

मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम इस दौरे को विश्व कप से पहले टीम संयोजन और खिलाड़ी प्रदर्शन आंकने का प्रमुख मंच मान रही है। भारत दक्षिण अफ्रीका और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 10 टी20 मैच खेलेगा, जो विश्व कप शेड्यूल से पहले अंतिम अंतरराष्ट्रीय अवसर होंगे। भारत अपना पहला विश्व कप मुकाबला 7 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।

यह भी पढ़ें -  जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास- टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने 

गिल और हार्दिक की वापसी से टीम को मिलेगा बड़ा फायदा

चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या इस सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं। शीर्ष क्रम में गिल की मौजूदगी टीम को मजबूती देगी, वहीं हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन भारत की संतुलित प्लेइंग इलेवन के लिए अहम रहेगा। मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी कर अपने फिट होने के संकेत दे दिए थे।

यह भी पढ़ें -  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

अभिषेक शर्मा का फॉर्म भारत के लिए बड़ी उम्मीद

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार शानदार फॉर्म में हैं। हालिया घरेलू टूर्नामेंटों में उनके विस्फोटक प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का भरोसा और मजबूत किया है। 249 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 304 रन बनाकर उन्होंने टी20 प्रारूप में अपनी प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराई है।

सूर्यकुमार यादव पर रहेगी नज़र, फॉर्म सुधारने की दरकार

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की हालिया खराब फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय रही है। टी20 के टॉप रन-गेटर्स में शामिल रहे सूर्या पिछले कुछ महीनों से बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। इस सीरीज के माध्यम से वह फॉर्म में लौटने और विश्व कप से पहले टीम को भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें -  एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से मिली करारी हार

टी20 में भारत का मजबूत रिकॉर्ड जारी

विश्व कप खिताब जीतने के बाद भारत ने टी20 प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। टीम ने पिछले 26 में से 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जिसमें एशिया कप के सात लगातार जीतने वाले मैच भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले रिकॉर्ड को सुधारना भारत का लक्ष्य होगा, विशेषकर कटक में, जहां टीम अब तक टी20 में एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

पहले टी20 की प्रसारण जानकारी

मैच की तारीख: 09 दिसंबर, मंगलवार

स्थान: बाराबाती स्टेडियम, कटक

समय: शाम 7:00 बजे (टॉस 6:30 बजे)

टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305