उत्तराखंड
विवादित शाक्य एकेडमी में फिर छात्र ने की खुदकुशी , पहले भी हो चुकी ऐसी वारदात
देहरादून। विवादों में रहने वाली शाक्य एकेडमी में छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है। एसओ राजपुर राकेश शाह के मुताबिक शाक्य सेंटर में अध्ययनरत एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली, जिसपर टीम को मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम के मुताबिक सेंटर में कुन्गा तेफिन पुत्र सैन्गपो(25 वर्ष) निवासी शाक्य सेंटर राजपुर देहरादून मूल निवासी नेपाल ने चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगाई है। युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और सेंटर में ही अध्ययनरत था। मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। प्राथमिक जांच में माला आत्महत्या का माना जा रहा है।
फिलहाल, शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। मृतक के स्वजनों को भी सूचित कर दिया गया है। इससे पहले शाक्य में छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली थी। उस समय जांच के दौरान पता लगा कि सभी छात्र नेपाल और तिब्बत के हैं, जिनके आधार कार्ड अकादमी के पते पर ही बने हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com