उत्तराखंड
उत्तराखंड में ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच रात को गाड़ियों की एंट्री बैन, ये है नई टाइमिंग
देवप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग पर रात में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसको रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर एक नवंबर से रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबन्ध रहेगा। पुलिस ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब एक नवंबर से देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनो की आवाजाही बंद रहेगी। केवल आपतकालीन सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देवप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग पर रात में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसको रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर एक नवंबर से रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबन्ध रहेगा। बताया कि आपातकालीन सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। स्थानीय लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com