Connect with us

दशहरा उत्सव: देहरादून में परेड ग्राउण्ड के चारों ओर वाहनों के लिए रहेगा जीरो जोन, पढ़ लीजिए पूरा ट्रैफिक प्लान

उत्तराखंड

दशहरा उत्सव: देहरादून में परेड ग्राउण्ड के चारों ओर वाहनों के लिए रहेगा जीरो जोन, पढ़ लीजिए पूरा ट्रैफिक प्लान

देहरादून में अगर आप दशहरा पर कहीं बाहर जाने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि इस दिन रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान बाजारों में खचाखच भीड़ रहती है। देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक व्यस्था को देखते हुए रूट प्लान जारी कर दिया गया है।

पार्किंग व्यवस्था यहां रहेगी

  1. आईएसबीटी ,घंटाघर , धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  2. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें ।
  3. राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।
  4. परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में आउटर बैरियर प्वाईंटों से वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों मे भेजा जाएगा
  5. सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा पर बैरियर प्वॉइंट रहेंगे।
  6. रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पार्किंग स्थल रहेंगे।
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने आपदा परिचालन केंद्र का किया औचक निरीक्षण, 24 घंटे अलर्ट रहने के दिये निर्देश

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  1. 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
  2. 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें।
  3. 05 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।
  4. प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे ।
  5. राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे।
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, जन समस्याओं का त्वरित हो समाधान

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  1. आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
  2. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।
  3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305