Connect with us

बिग बॉस 19 में डबल एलिमिनेशन का झटका — नीलम के बाद अब अभिषेक बजाज भी बाहर

मनोरंजन

बिग बॉस 19 में डबल एलिमिनेशन का झटका — नीलम के बाद अब अभिषेक बजाज भी बाहर

बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के एपिसोड ने दर्शकों को चौंका दिया। सलमान खान के शो में जहां घरवालों की गुटबाजी, तनाव और आरोप-प्रत्यारोप पूरे हफ्ते सुर्खियों में रहे, वहीं वीकेंड में हुए डबल एलिमिनेशन ने फैंस को शॉक में डाल दिया। नीलम गिरी के बाहर होने के बाद अब एक और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज भी घर से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  बॉर्डर 2 से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, भारतीय सेना की वर्दी में नजर आये अभिनेता

सूत्रों और सोशल मीडिया अपडेट्स के मुताबिक, अभिषेक को वोटों के आधार पर बाहर किया गया। शो की शुरुआत से ही उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था, ऐसे में उनका एविक्शन फैंस को अनफेयर लग रहा है। इस बीच नीलम के जाते ही प्रणित मोरे की री-एंट्री ने गेम का मोड़ बदल दिया। बिग बॉस ने प्रणित को एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचाने की पावर दी थी, और उन्होंने अभिषेक की जगह अशनूर को सुरक्षित कर लिया।

यह भी पढ़ें -  फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज़, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

ट्विटर-इंस्टाग्राम पर इस फैसले को लेकर बहस तेज है। कुछ दर्शक मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं फरहाना भट्ट के फैंस खुशी मना रहे हैं। उधर घर के अंदर भी माहौल तप रहा है, तान्या, फरहाना, मृदुल और गौरव के बीच टकराव बढ़ा है। दो पावरफुल खिलाड़ी घर से बाहर होने के बाद अब आने वाले एपिसोड्स में गेम का समीकरण और रणनीतियां तेजी से बदलते दिख सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  'द ताज स्टोरी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305