Connect with us

जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

बारिश से हुई क्षति पर जिलाधिकारी सजग, राहत कार्यों के लिए विभागों को समन्वय के निर्देश

सभी विभाग मिलकर करें कार्य, जिलाधिकारी ने दिए आपदा प्रबंधन को गति देने के निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कल रात से हो रही बारिश से हुए नुकसान का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश से प्रभावित मोटर मार्ग, विद्युत आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहें और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को दें।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस का राज्य सरकार पर बड़ा हमला, जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन को बताया प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे, पीएमजीएसवाई और ग्रामीण मार्गों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी मार्ग अवरुद्ध हैं, उन्हें समय रहते सुचारु किया जाय। साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को सड़क मार्ग खोलने की सूचना भी तत्काल कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तैनात जेसीबी मशीनों की जियो टैगिंग के साथ ऑपरेटर की फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये, ताकि ऑपरेटर मशीन पर उपस्थित रहे और मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को वुड कटर मशीन की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  फूलों की घाटी में इस बार घटे भारतीय पर्यटक, राजस्व पर पड़ा असर

विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जहां मरम्मत में समय लगे, वहां अस्थायी आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आपदा जैसी परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी विभागों के बीच घनिष्ठ समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राजस्व, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत, पेयजल, स्वजल तथा आपदा प्रबंधन विभाग आपस में लगातार संपर्क बनाए रखें और सूचना का आदान-प्रदान शीघ्रता से करें। प्रत्येक विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करे, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्बहाली कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री योगी से भेंट: IIT रुड़की विस्तार और सिंचाई परियोजनाओं पर हुई अहम चर्चा

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, पीडी स्वजल दीपक रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला सहित सभी उपजिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305