Connect with us

फ्रंटलाइन वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

उत्तराखंड

फ्रंटलाइन वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने कहा– इस साल जिले में डेंगू के सबसे कम मामले,आशाओं की मेहनत का नतीजा

देहरादून। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने और जलजनित रोगों पर नियंत्रण के लिए अहम भूमिका निभा रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे अब केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ बन चुकी हैं। उन्होंने आशाओं द्वारा डेंगू नियंत्रण में निभाई गई भूमिका को “प्रभावशाली और प्रेरणादायक” बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आशाओं को मिलने वाली ₹1555 की प्रोत्साहन राशि उनके समर्पण और योगदान की मान्यता है, न कि किसी प्रकार की सहायता।

यह भी पढ़ें -  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग- सीएम धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएँ

डेंगू नियंत्रण में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
जिलाधिकारी ने बताया कि अब आशाएं डेंगू फील्ड वॉलंटियर्स के कार्यों का सत्यापन भी कर रही हैं। फील्ड स्टाफ को जलजनित रोगों जैसे मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा आदि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सक्रिय रखा गया है। देहरादून और ऋषिकेश नगर क्षेत्रों में आशाओं को वार्ड आवंटित कर डोर-टू-डोर सर्वे व रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से काम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब हफ्ते में तीन दिन चलेगी देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस

आशाओं को बढ़ा हुआ प्रोत्साहन
सर्वे कार्यों के लिए आशाओं को अब कुल ₹4500 तक की धनराशि दी जा रही है—जिसमें ₹1000 एनएचएम से, ₹1500 नगर निगम से और ₹1500 जिला प्रशासन की पहल पर दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं और आशा फेसिलिटेटर्स को ₹1555 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। यह प्रावधान राज्य में पहली बार लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें -  राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़- रेखा आर्या

निर्देश व उपस्थिति
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डेंगू का कोई भी मामला सामने आने पर पूरी मशीनरी त्वरित रूप से सक्रिय हो। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत आशाओं को एरियर सहित ₹1500 की धनराशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढोंडियाल, एसीएमओ डॉ. निधि, सीओ अनुज कुमार, और कई अन्य विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305