उत्तराखंड
प्रीतम और माहरा में दिखी जुगलबंदी, मंत्रणा करते दिखे दिग्गज, क्या रिश्तों में खटास हुई खत्म
उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों जमकर घमासान जारी है नेता भले कम है लेकिन ईगो सबकी बहुत बड़ी है पिछले दिनों हुए तमाम वाक्यों ने कांग्रेस में भयंकर मतभेद की आग सुलगा दी प्रीतम ने जमकर प्रदेश प्रभारी पर निशाना साधा तो अध्यक्ष करन माहरा प्रदेश प्रभारी के पक्ष में खडे दिखे। वही भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की यात्राओं में भी सब नेता अलग अलग ही दिखे वही हाल में प्रीतम सिंह के कूच ने भी खाई की खबरों क़ो हवा दे दी प्रीतम सिंह ने सचिवालय कूच किया तो 14 विधायकों के साथ बड़ी संख्या में अपने साथियो के साथ सचिवालय घेरा जिसमे कई बड़े नेता भी रहें।
लेकिन संगठन का एक अदना सा नेता भी कूच में नहीं गया संगठन के नेताओं क़ो लगा अगर कही कूच में चले गए तो उनपर प्रीतम खेमे का ठपपा लग ना जाए मुख्य प्रवक्ता गरिमा ने तो संगठन क़ो नजर अंदाज किए जाने की बातें करके प्रीतम पर भी निशाना साध दिया अध्यक्ष करन माहरा हरीश रावत यानि अपने जीजा की यात्रा में तो गए लेकिन प्रीतम के कूच में नहीं कहा जा रहा है करन माहरा पारिवारिक समारोह में थे इसलिए नहीं आएं लेकिन इससे कांग्रेस के अंदर खाई और बढ़ती नजर आ रही थी
ऐसे में आज कांग्रेस भवन में हेमा पुरोहित के कार्यक्रम में प्रीतम और करण महारा का आमना सामना हुआ हालांकि कांग्रेस भवन के अंदर दोनों के अकेले बैठे हुए एक तस्वीर भी सामने आई लेकिन बड़ा सवाल क्या मुलाक़ात हुई तो दिल भी मिले या फिर मुलाक़ात भी रूखी रूखी रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com