Connect with us

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार, 23 दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार, 23 दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जिस रफ्तार से उड़ान भरी थी, वह चौथे हफ्ते में भी बरकरार है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर ने न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त पकड़ बना ली है। दिसंबर की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए खुद को साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार करा लिया है।

23वें दिन भी नहीं थमी रफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 23वें दिन भी करीब 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 668 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और यह 700 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। वहीं, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो इसकी अभूतपूर्व लोकप्रियता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें -  बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, 550 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन

कहानी और प्रस्तुति बनी सबसे बड़ी ताकत

फिल्म की खास बात यह रही कि साढ़े तीन घंटे से ज्यादा की अवधि होने के बावजूद दर्शकों की दिलचस्पी कहीं भी कमजोर नहीं पड़ी। सस्पेंस से भरपूर कहानी, तेज रफ्तार स्क्रीनप्ले और भव्य एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। रणवीर सिंह का इंटेंस और अलग अंदाज फिल्म को खास बनाता है, जिसकी लगातार तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें -  क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ‘द ओडिसी’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

दमदार स्टारकास्ट और म्यूजिक का असर

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे अनुभवी कलाकार नजर आए हैं। सभी के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। कई एक्शन सीन और डायलॉग्स इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं।

सीक्वल को लेकर बढ़ी उत्सुकता

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच मेकर्स ने ‘धुरंधर पार्ट 2’ की घोषणा कर दी है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिए गए संकेतों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।  फिल्म का दूसरा भाग 2026 में रिलीज किया जाएगा और इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी, शानदार निर्देशन और सितारों की दमदार मौजूदगी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है। रणवीर सिंह के करियर में यह फिल्म एक मील का पत्थर मानी जा रही है, जिसकी चर्चा लंबे समय तक होती रहेगी।

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305