उत्तराखंड
उत्तराखंड में अवैध रूप से बनाई गई धार्मिक संरचनाओं पर गरज रहा धामी सरकार का बुलडोजर
DEHRADUN NEWS :-कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा नगर निगम व MDDA की टीम के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित कबाडी बाजार नदी किनारे नगर निगम की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान नगर निगम की लगभग 01 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अवैध रुप से बनी लगभग 300 से 400 झुग्गी / झोपडियों को हटाया गया। व लालपुल से इन्द्रेश रोड फुटपाथ पर लगी ठेली / रेहडी एवं झुग्गियाँ बनाकर किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया।
पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय दलीप सिह कुँवर* द्वारा जनपद मे सरकारी भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमण / कब्जा करने वाले, व्यक्तियों के विरुद्व कठोर कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु सडक किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो/व्यापारियों एव सडक पर ठेली, रेहडी लगाने एवं अवैध रुप से झुग्गी झोपडी बनाकर अत्तिक्रमण करने वाले व्यक्तियो के विरुद्व कार्यवाही करने हेतु आदेश निर्देश पारीत किये गये है।
जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती सरिता डोबाल एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री पंकज गैरोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री सूर्यभूषण नेगी द्वारा उपरोक्त क्रम में पुलिस टीम गठित कर आज दिनांक 10-05-2023 को नगर निगम व MDDA की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कबाडी बाजार नदी किनारे नगर निगम की लगभग 01 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया, अभियान के दौरान उक्त सरकारी भूमि पर बनी लगभग 300 से 400 झुग्गी / झोपडियों को हटाया गया, इसके अतिरिक्त लालपुल से इन्द्रेश रोड पर सडक किनारे फुटपाथ पर अवैध रुप से ठेली / रेहडी लगाकर किया गया अतिक्रमण हटाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com