Connect with us

देहरादून: आईएमए परेड कार्यक्रम के दौरान इन 3 दिनों तक यातायात डाइवर्ट प्लान, देख कर ही घर से निकले

उत्तराखंड

देहरादून: आईएमए परेड कार्यक्रम के दौरान इन 3 दिनों तक यातायात डाइवर्ट प्लान, देख कर ही घर से निकले

दिनांक 05.06.2022 व 07/06/2022 एवम् 09/06/2022 को आईएमए परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान।डायवर्जन समय – प्रातः 05.00 से 10.00 AM बजे तक

1- परेड के दौरान बल्लूपुर एवं प्रेमनगर की ओर से आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा। आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

2- घंटाघर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर चौक से डायवर्ट कर शिमला बायपास रोड होते हुए विकासनगर की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ओलंपिक में योग को शामिल करने की मुहिम उत्तराखंड से चढे़गी परवान, जानिए कैसे

3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक (मिठी बेरी चौक) से गोरखपुर चौक होते हुए शिमला बायपास होते हुए शहर की ओर भेजा जायेगा।

4- विकासनगर की ओर से आने वाले वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।

यह भी पढ़ें -  सौर समृद्ध उत्तराखंड के तहत पहली बार सौर कौथिग का आयोजन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

5- सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा ।

6- समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर,शिमलाबाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

उक्त तिथियों में आमजन से अपील है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305