उत्तराखंड
देहरादून रायपुर गोलीकांड: मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राजस्थान से धरा
देहरादून में हुए गोलीकांड को लेकर अब परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। घटना से आक्रोशित स्वजनों और क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और डोभाल चौक पर जाम लगाया। प्रदर्शनकारियों को समझाने गई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच घटना के मुख्य अभियुक्त रामबीर को हल्की मुठभेड़ के बाद राजस्थान से दून पुलिस ने हिरासत में लिया है।एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि वे लगातार सभी टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विभिन्न राज्य में देहरादून पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
रविवार देर रात देहरादून के रायपुर थाना इलाके में डोभाल चौक पर गोलीकांड की घटना सामने आई। जिसमें मामूली विवाद के बाद तीन लोगों पर गोली चलाने की घटना हुई। इस में एक युवक की मौत हो गई और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को युवक की बॉडी ले जाते समय भी परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। इस बीच स्थानीय विधायक के आने के बाद मामला शांत हुआ। घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
