Connect with us

देहरादून पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 13 भू-माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त

उत्तराखंड

देहरादून पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 13 भू-माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त

देहरादून में आतंक का पर्याय बन चुके भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अब शिकंजा कसते हए उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई तेजी आगे बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है. इसी क्रम में देहरादून के 13 बड़े भू-माफियाओं को पहले चरण में चयनित कर उनकी 10 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट देहरादून जिलाधिकारी को सौंपी जा चुकी है.ऐसे में अगले 2 से 3 दिनों में जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति मिलते ही चिन्हित किए गए 13 माफियाओं की संपत्ति को देहरादून पुलिस एमडीडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई से सिलसिलेवार अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुँवर के अनुसार अभी काफी संख्या में ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया गया है, जिनकी प्रॉपर्टी भी गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत ज़ब्त करने की कार्रवाई आगामी दिनों में युद्ध स्तर पर की जाएगी.. जनपद में आतंक मचाने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें -  यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस: असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की जमानत याचिका खारिज, सीबीआई की जांच तेज

देहरादून डीआईजी दलित सिंह कुंवर के अनुसार पिछले 6 माह में जनपद में नशा तस्करों और भूमाफिया जैसे संगठित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा गया हैं. बीते 6 माह में 150 से अधिक माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. हालांकि आने वाले दिनों में गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों की संख्या और अधिक बढ़ाई जाएगी. वही दूसरी तरफ़ अब इन शातिर अपराधियों द्वारा अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गई संपत्तियों लगातार चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत सिलसिलेवार सरकार में निहित करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  नौसेना दिवस पर NHO में देशभक्ति का उत्सव, राज्यपाल ने किया विशेष डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण

भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई को लेकर देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुँवर ने सख्त रूख अपनाते हुए साफ तौर पर कहा कि पहले चरण में हम बड़े से बड़े मछलियों वाले भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसते हुए उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर रहे हैं. उसके बाद अन्य माफियाओं पर थाने स्तर से सूची तैयार गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीआईजी ने साफ तौर पर यह भी कहा कि चाहे कोई कितना ही बड़ा रसूखदार भूमाफियां हो वह गैंगस्टर एक्ट की कड़ी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305