Connect with us

देहरादून जिला प्रशासन के कर्मचारियों केे तबादले को लेकर आदेश जारी, इन कार्मिकों का बदला कार्यभार

उत्तराखंड

देहरादून जिला प्रशासन के कर्मचारियों केे तबादले को लेकर आदेश जारी, इन कार्मिकों का बदला कार्यभार

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने देहरादून जिला प्रशासन के कर्मचारियों केे तबादले को लेकर इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार कुछ कर्मचारियों ने अपनी तैनाती स्थल बदलवाने के लिए डीएम कार्यालय में अर्जी तक दे दी है।

इन कर्मचारियों के हुए तबादले

ग्रेड पे 4200 : मनोज कुकरेती को चकराता तहसील से एसडीएम सदर दून न्यायालय का पेशगार बनाया गया है।

विनोदबाला जोशी को सदर तहसील के नायब नाजिर से एजेए 04, अभिलेखागार में तैनाती मिली है।

निधि टम्टा को अभिलेखागार से एसडीएम मसूरी का पेशगार बनाया गया है।

सुशील बडोनी को ग्रामीण सिलिंग से शस्त्र लिपिक बनाया गया है। बडोनी संबंद्धता के तौर पर यह चार्ज देख रहे थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

रागिनी फरासी को सदर तहसील से कलक्ट्रेट में वाद लिपिक बनाया गया है।

मंजुला पुंडीर को आंदोलनकारी क्लर्क से बिल क्लर्क बनाया है।

ग्रेड पे 2800 : देवेंद्र बोनाल को एसीआरए द्वितीय से जेसी चकराता भेजा गया है।

सरिता जोशी को सदर तहसील की कापिस्ट से वहीं राजस्व लिपिक सौंपा गया है।

आलोक शर्मा को सीआरए अनुभाग के साथ ही फौजदारी अभिलेखागार दिया गया है।

दीपक थापा को एसडीएम सदर के अहलमद से सदर तहसील में नायब नाजिर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 50 एनसीसी कैडेट बने फर्स्ट रिस्पांडर

राजस्व सहायक अनुभाग से अमित भट्ट को एसीआरए प्रथम बनाया गया है।

खनन अनुभाग की कनिष्ठ क्लर्क सरिता डबराल को आंदोलनकारी लिपिक बनाया गया है।

अपर नगर मजिस्ट्रेट की पेशगार सीमा शर्मा को एजेएस 3 बनाया गया है।

एजेए तीन से संबद्ध राजेंद्र कनवासी को अपर नगर मजिस्ट्रेट के पेशगार पद पर अटैच किया गया है।

नायब नाजिर रक्षा को तहसील का कापिस्ट बनाया गया है।

ग्रेड पे 2000 : गौरव रावत को तहसील त्यणी से तहसील विकासनगर भेजा गया है।

रजनी नेगी को कलक्ट्रेट में सूचना अनुभाग से खनन अनुभाग भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को लगाया फ्लैग

गौहर बानो को पुनर्वास क्लर्क से सदर तहसील में उर्दू अनुवादक बनाया गया है।

सदर तहसील की उर्दू अनुवादक अजुमन जैदी को गौहर बानों की जगह लाया गया है।

शशि उनियाल को नजारात अनुभाग के डिस्पेचर से उप जिलाधिकारी सदर का अहलमद बनाया गया है।

कालसी से नेहा बिष्ट को कलक्ट्रेट स्थित सूचना अनुभाग लाया गया है।

दून तहसील में तैनात शिल्पिका सिंह को नजारत अनुभाग का डिस्पेचर बनाया गया है।

सहायक शस्त्र लिपिक प्रेम प्रकाश को राजस्व अनुभाग में भेजा गया है। कुछ अन्य कर्मचारियों के तबादले भी किए गए हैं।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305