उत्तराखंड
Dehradun Accident: शिखर फॉल के पास खाई में गिरी थार, दो लोगों की मौत..तीन घायल
मसूरी घूमने जा रहे युवकों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक युवती व युवक की मौत और तीन लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि पांच लोग थार गाड़ी में घूमने के लिए शिखर फॉल आये थे, जब वह शिखर फॉल से वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक गाड़ी में ब्रेक फैल हो गए और गाड़ी नीचे खाई में गिर गई। देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को शिखर फॉल पर एक गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना मिली। मौके पर एक गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर एसडीआरएफ के साथ राहत एवं बचाव कार्य किया गया। एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया। घटना में दो लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी थी और बाकी तीन को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में जान गंवाने वालों में 30 साल से आयुष शर्मा है, जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे। आयुष शर्मा देहरादून के डालनवाला के ही रहने वाले थे। वहीं युवती का नाम अवनी कुकरेती था, जिसकी उम्र 29 साल थी। अवनी कुकरेती कौलागढ़ की रहने वाली थी और मसूरी रोड पर उनका अपना कैफे है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
