Connect with us

सिद्धबली मंदिर के पास मैक्स वाहन पर गिरा मलबा, दो की मौत, पांच घायल

उत्तराखंड

सिद्धबली मंदिर के पास मैक्स वाहन पर गिरा मलबा, दो की मौत, पांच घायल

हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर के पास कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब किल्बोखाल से आ रही एक मैक्स गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  खिलाड़ी के यश की कोई सीमा नहीं- रेखा आर्या

मृतकों की पहचान पौड़ी गढ़वाल निवासी 20 वर्षीय सतबीर और 32 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोटा के रूप में हुई है। घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। इनमें से चालक देवेंद्र और दिनेश की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज बेस अस्पताल कोटद्वार में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून कचहरी परिसर में गिरा विशाल पेड़, स्टांप विक्रेता की दुकान हुई ध्वस्त

घटना के तुरंत बाद प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की वजह क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश मानी जा रही है, जिससे भूस्खलन की आशंका और बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305