उत्तराखंड
घेस-नागाड ट्रैकिंग रूट पर बिहार कैडर के प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी की मौत
देहरादून बिहार कैडर के पीसीएस अफसर का ट्रेकिंग के दौरान हुआ निधन। बुधवार सुबह आठ बजे ट्रेकर विवेक कुमार (31) पुत्र अरविंद कुमार घेस-बगजी-नागाड़ ट्रेक के लिए साथियों के साथ रवाना हुए।
अचानक विवेक को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसके साथी उसे वापस ले आए। सरमता तक पैदल आने के बाद उसे स्ट्रेचर से सड़क मार्ग घेस तक लाया गया। घेस से 108 के माध्यम से उसे पीएचसी देवाल लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी।
बिहार कैडर के 36 पीसीएस ट्रेक ऑफ द ईयर घेस-बगजी-नागाड़ ट्रेक पर आए थे। 14 नवंबर को यह दल घेस पहुंचा। 15 को दियारखेत में रात्रि विश्राम किया।एसपी चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने की पुष्टि।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com