Connect with us

20 मार्च तक लग सकती उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर, धामी रेस में सबसे आगे

उत्तराखंड

20 मार्च तक लग सकती उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर, धामी रेस में सबसे आगे

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर 20 मार्च तक मुहर लग सकती है. भाजपा प्रदेश संगठन की तरफ से नव निर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. उत्तराखंड में 10 मार्च को बहुमत मिलने के बावजूद भाजपा हाईकमान ने नेता सदन के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. समझा जा रहा है कि 17 मार्च तक होलाष्टक होना इसका मुख्य कारण है. इसे साथ ही हाईकमान नया मुख्यमंत्री चुनने में पिछली बार की तरह तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने जैसी स्थितियों को इस बार नहीं आने देना चाहता. इसलिए नए नेता के चुनाव में पार्टी हर एंगल पर काम कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में हाईकमान को अपनी रिपोर्ट दे दी है. नेता सदन के चयन में देरी से मुख्यमंत्री दौड़ में शामिल चेहरों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि, कुछ नेता प्रदेश में ही विधायकों की घेराबंदी में जुटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायकों की ओर से सीट ऑफर करने और उनसे मुलाकात का सिलसिला तेज हो गया है.

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

अब तक नियुक्त नहीं हुए पर्यवेक्षक-
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नेता सदन के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां होनी बाकी हैं. दो दिन पहले सोशल मीडिया में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक बनाने की चर्चाएं चली थी. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अभी किसी पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बनेगा शहीदों के आश्रितों के लिए हॉस्टल, मंत्री जोशी ने की घोषणा

19 या 20 को विधायक दल की बैठक-
पार्टी सूत्रों ने बताया कि हाईकमान होली के बाद ही विधायक दल की बैठक बुलाने के पक्ष में है. इससे माना जा रहा है कि 19 या 20 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें नेता सदन के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. यह बैठक भाजपा मुख्यालय में होने की उम्मीद है. उत्तराखंड में सरकार गठन की डेडलाइन 23 मार्च तक है .

बयानबाजी पर हाईकमान गंभीर-
मुख्यमंत्री को लेकर समर्थन में लाबिंग और नारेबाजी कराने पर भाजपा हाईकमान बताया जा रहा है गंभीर है. पिछले दिनों भाजपा मुख्यालय में कुछ समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की. वहीं, कुछ नेता लाबिंग में जुटे हैं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश नेतृत्व को इस तरह की नारेबाजी को बंद कराने की हिदायत दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नेता सदन के चयन को लेकर विधायक दल की बैठक होली के बाद ही होगी. अभी पार्टी हाईकमान की तरफ से कोई पर्यवेक्षक नामित नहीं हुए हैं. विधायकों को भी होली के बाद दून पहुंचने को कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण सड़कों के निर्माण को बड़ी मंजूरी- केंद्र से उत्तराखण्ड को मिला 1700 करोड़ का पैकेज

 

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305