उत्तराखंड
उत्तराखंड में कांग्रेस को फिर लगा झटका, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष BJP में शामिल
लोकसभा चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी हुई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस को उत्तराखंड में फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष जया बिष्ट समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. हल्द्वानी कुमाऊं भाजपा संभाग कार्यालय में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी जया बिष्ट समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जया बिष्ट वर्तमान में कांग्रेस के महिला प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता लेने वालों में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर के अलावा जिला पंचायत के सदस्य और पूर्व सदस्य रहे. भाजपा ज्वाइन करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी नीति और नीयत से काम कर रहे हैं, इससे लोग प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और यह पार्टी समुद्र के जैसी है. इसमें सभी को अपने अंदर रखने की क्षमता है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com