उत्तराखंड
CMO कार्यालय में विजिलेंस का छापा, रिश्वत लेते धरे ACMO व एक अन्य कर्मचारी
देहरादून। विजिलेंस टीम में आज रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर एसीएमओ डॉ तपन व संविदा कर्मचारी अनिल को हिरासत में लिया है। इन दोनों से कार्यालय में पूछताछ चल रही है। सीएमओ मनोज कुमार शर्मा भी मौजूद हैं। बताया कि ग्राम घोसी कुआं थाना खटीमा उधम सिंह नगर के रहने वाले श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग के निदान हेतु उधमसिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है। ₹16000 की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के लेखाकार अनिल जोशी और रिश्वत की मांग करने वाले एसीएमओ तपन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com