Connect with us

सीएम धामी का मंत्रिमंडल अभी तक बे विभाग, कब होगा विभागो का चयन

उत्तराखंड

सीएम धामी का मंत्रिमंडल अभी तक बे विभाग, कब होगा विभागो का चयन

उत्तराखंड में धामी सरकार के मंत्रिमंडल को विभागों के बंटवारे ​के लिए ​लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. पहले दिन कैबिनेट की व्यस्तता और दूसरे दिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब तक नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हैवीवेट विभागों के लिए ज्यादा मारामारी है. हालांकि चर्चा है कि ज्यादातर मंत्रियों को पुराने विभाग रिपीट किए जा सकते हैं

सुबोध उनियाल का कद बढ़ाए जाने की चर्चा
प्रदेश में 23 मार्च को धामी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. लेकिन 4 दिन बाद भी मंत्रियों को विभाग नहीं मिल पाए हैं. इस बार सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य को फिर से मंत्रिमंडल में जग​ह मिली है. पुराने मंत्रियों में सुबोध उनियाल का कद बढ़ाए जाने की चर्चा है. सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, गणेश जोशी और रेखा आर्य को अधिकतर पुराने विभाग सौंपने की चर्चा है. लेकिन अंदरखाने हैवीवेट विभागों में फेरबदल होने को लेकर भी कयासबाजी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, छह युवक-युवतियों की मौत

सतपाल महाराज के पास सिंचाई, पीडब्ल्यूडी जैसे भारीभरकम विभाग रह चुके हैं. सुबोध उनियाल शासकीय प्रवक्ता के साथ ही ​कृषि ​मंत्री रहे हैं. धन सिंह के पास पहले कार्यकाल में चिकित्सा और उच्च शिक्षा विभाग रहा है. गणेश जोशी सैनिक कल्याण और उद्योग मंत्री का जिम्मा संभाल चुके हैंं. रेखा आर्य महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी संभाल चुके हैंं. इस बार चंदनराम दास, प्रेमचंद्र अग्रवाल और सौरभ बहुगुणा नए चेहरे हैं.

यह भी पढ़ें -  देर रात डीएम देहरादून की बार एवं पब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, निर्धारित समय के बाद भी खुला होने पर जड़ा ताला

नए मंत्रियों के मंत्रालय को लेकर माथापच्ची
सबसे ज्यादा माथापच्ची नए मंत्रियों के मंत्रालय को लेकर ही हो रही है. प्रेमचंद अग्रवाल को आबकारी और संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा सौंपा जा सकता है. प्रेमचंद को स्पीकर के साथ ही संसदीय जानकारी होने के चलते अहम जिम्मा सौंपा जा सकता है. इसके साथ ही सौरभ बहुगुणा को समाज कल्याण और परिवहन की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  भगवान बद्री विशाल के शरण में पहुंचे CM धामी, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

लेकिन मंत्रियों के इंतजार लंबे हो सकते हैं. इसके साथ ही 3 मंत्रियों की सीट खाली होने से विभागों का कैसा बंटवारा होगा, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री को होमवर्क की आवश्यकता होगी. सबसे ज्यादा जिन विभागों पर नजर रहेगी, उनमें शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, आबकारी, शहरी विकास, पेयजल,परिवहन जैसे अहम विभाग हैं.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305