Connect with us

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इन परीक्षाओं को STF से मिला क्लीन चिट

उत्तराखंड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की इन परीक्षाओं को STF से मिला क्लीन चिट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को एसटीएफ ने क्लीन चिट दे दी है। अब इन दोनों ही भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के बाद फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ गई थीं। जिसके बाद आयोग ने पत्र जारी कर एसटीएफ से इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर क्लीयरेंस मांगी थी। अब जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग के दो हजार आउटसोर्स कर्मियों को राहत, हाईकोर्ट ने सेवा समाप्ति का निर्णय किया रद्द

एचटीएफ से फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर क्लीन चिट मिलने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राहत की सांस ली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 13 जनवरी को पत्र जारी करते हुए एसटीएफ इन दोनों भर्ती परीक्षाओं को लेकर क्लीयरेंस मांगी थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 21 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन जारी कर वन विभाग के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को होनी है। जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को 1531 पदों पर किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में 119843 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का लीक होने का मामला सामने आने के G ऐप पर पढ़े भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होने लगे थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305