उत्तराखंड
देहरादून में क्लोरीन सिलेंडर हुआ लीक, लोगों का सांस लेना दुश्वार..पुलिस ने खाली कराया पूरा इलाका
आज तड़के सुबह राजधानी देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक हो गई। लीकेज होने पर गैस हवा में घुली और लोगों का सांस लेना दुश्वार कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची। टीम जांच कर रही है। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है।
मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com