उत्तराखंड
मुख्य सचिव राधा रतूडी को फिर मिला 6 माह का सेवा विस्तार, 31 मार्च 2025 तक संभालेंगी कुर्सी
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का महीने का कार्यकाल आने वाली 30 सितंबर को पूरा हो रहा था। अब उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया है। राधा रतूड़ी का कार्यकाल बढ़ाने की चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो महीने पहले ही उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनी थीं। उनका कार्यकाल जब खत्म हो गया तो प्रदेश सरकार ने उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया था। अब ये अवधि भी 20 सितंबर को खत्म होने वाली थी।
इससे पहले राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल 6 और महीने के लिए बढ़ा दिया है। राधा रतूड़ी ने शनिवार को प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात भी की थी। उनके कार्यकाल विस्तार की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। राज्य सरकार की ओर से 8 सितंबर को मुख्य सचिव रतूड़ी के सेवा विस्तार के लिए आग्रह पत्र भेजा गया था, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है। राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। उनके पति अनिल रतूड़ी पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर हुए हैं। बता दें कि राधा रतूड़ी को अगर सेवा विस्तार न दिया जाता तो वरिष्ठता के आधार पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन को मुख्य सचिव बनाया जाता। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंदवर्द्धन जून 2027 में रिटायर होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com