उत्तराखंड
मुख्यमंत्री धामी ने की पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरुआत, जानें क्या रहेगा शेड्यूल
सीमांत जिले के लोग पिछले तीन दशकों से लगातार हवाई सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे थे. पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी से मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होना जिले के लोगों के लिए सपना बन गया था. हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन तक हुए. पिछले वर्ष पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर धरने पर तक बैठ गये थे. हर चुनाव में नैनी सैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर राजनीति दलों के द्वारा जमकर राजनीति भी की गयी.
आखिरकार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लाई बिंग कम्पनी के 19 सीटर विमान से नैनी सैनी पहुंचकर हवाई सेवा शुभारंभ किया. एयरपोर्ट मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि फ्लाई बिंग कम्पनी के द्वारा दो फरवरी से हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन शुरू की जा रही है. सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से जहाज उड़ेंगे. पिथौरागढ़ से देहरादून और पिथौरागढ़ से पंतनगर तक सेवा शुरू होगी. 31 जनवरी से विमान सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग होना शुरू हो जायेगी. ये 19 सीटर विमान होगा. वहीं सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया था. इससे पूर्व में 6 वर्षों में तीन बार हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुका है, लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों तक चलने के बाद ये सेवा बंद होती रही है. आज के शुभारंभ से एक बार फिर आशा जगी है कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा नियमित चलेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
![](https://gairsainlive.com/wp-content/uploads/2021/08/GairsainLive_logo_v1.2.gif)