Connect with us

चारधाम यात्रा 2022: विगत वर्षों के टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए देव दर्शन

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा 2022: विगत वर्षों के टूटे सारे रिकॉर्ड, 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए देव दर्शन

देहरादून 26 मई। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।दस लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम पहुंच गये हैं। 25 मई तक 10 लाख 26 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। आज यह आंकड़ा साढ़े दस लाख पहुंच जायेगा। चारो धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। जारी आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 25 मई शाम तक 340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई शायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये।

इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।25 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 676088 है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसको देगी टिकट, दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी में किया गया मंथन

25मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947रही।‌ 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1026035 (दस लाख छब्बीस हजार पेंतीस ) है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 25 मई तक

श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 10240 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस- प्रशासन/यात्रा प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये गये है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: [email protected]
Phone: +91 9720310305