उत्तराखंड
डगमगा रही चार धाम यात्रा व्यवस्था और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई दौरे पर: प्रीतम सिंह
देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होनेके साथ ही यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए जहां व्यवस्थाएं कम पढ़ती हुई नजर आ रही हैं, वहीं उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों उत्तराखंड से दूर दुबई पहुंचे हुए। जिसको लेकर कई तरीके के सवाल भी उठ रहे हैं, आखिर उत्तराखंड को जब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की जरूरत थी और वह चार धाम यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालित करवाने के लिए व्यवस्थाओं को जुटाने का काम कर सकते थे।
ऐसे समय में वह उत्तराखंड छोड़ देश से बाहर विदेश में पहुंचे हुए हैं और इसी के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज पर तंज कसते हुए कहा है कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की भीड़ उमड़ी है, और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई में हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर तंज कसा है, प्रीतम सिंह ने कहा कि वो उत्तराखंड के नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं, और देश-प्रदेश से ज़्यादा विदेश की बात करते हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मस्त हैं, और पर्यटन व्यवस्था की हालत खराब है। बता दें कि सतपाल महाराज अरेबियन ट्रैवेल मार्किट के प्रोग्राम को लेकर इन दिनों दुबई दौरे पर हैं।
कुल मिलाकर दिखी तो उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जिस तरीके से श्रद्धालुओं की संख्या पर सभी की नजरें लगी हुई है कि आखिरकार बड़ी तादाद में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं। वही सुर्खियों में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी हैं जो चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को मैनेज करने की बजाय विदेश यात्रा पर हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com